जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो प्रमुख आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकवादियों के पास से एक एम-4 राइफल, एक एके सीरीज की राइफल, गोला-बारूद, और खाद्य सामग्री बरामद की गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और ऑपरेशन खंडारा इलाके में चल रहा है।
सुरक्षा बलों की विभिन्न टीमों द्वारा जम्मू रीजन में आतंकवादियों की तलाश और उनका खात्मा लगातार जारी है। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।
बुधवार को खंडारा इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। आतंकवादियों ने घिरे होने पर फायरिंग की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। कई घंटे तक चले इस संघर्ष में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।
कठुआ जिले के इस संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षाबलों को यह बड़ी कामयाबी मिली है। बारिश और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों तक पहुंचने और उनका खात्मा करने में सफलता प्राप्त की है।
जैश-ए-मोहम्मद के इन टॉप कमांडरों का खात्मा सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सीमा पार से जम्मू रीजन को अशांत करने और दहशत फैलाने की लगातार साजिशें चल रही हैं, जिनमें पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों को समर्थन मिल रहा है। जम्मू रीजन में कई आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनका सुरक्षाबल लगातार मुकाबला कर रहे हैं।