Breaking News

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा स्थगित, कोरोना के चलते लिया गया फैसला

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाओं (CGBSE 10th Exam 2021) को स्थगित कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर नोटिस जारी कर कहा, कि ‘राज्य में रोजाना कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रही परीक्षा स्थगित की जाती है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली 10वीं की कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक टाल दिया गया है. राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षा (CGBSE 10th Exam 2021) 15 अप्रैल से शुरू होनी थीं और 1 मई 2021 तक चलनी थीं. बोर्ड की ओर से यह फैसला 09 अप्रैल को लिया गया है. वहीं बता दें कि छत्तीसगढ़ में ओेपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई 2021 से शुरू होगी. 10वीं ओपन स्कूल की परीक्षाएं 14 जून तक चलेंगी.

मुख्यमंत्री ने भी जारी की नोटिस

राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए, मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी अपडेट जारी किया गया. सीएमओ की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि ‘राज्य में रोजाना कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है.’ साथ ही कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा.’

12वीं की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं

राज्य में होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित किया गया है. फिलहाल, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई 2021 तक होनी हैं. कोरोना की वजह से इस बार परीक्षा केंद्र तीन गुना बढ़ा दी गई है. बता दें कि, 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी.