Breaking News

चम्बा: बर्फ के बीच वोटरों का उत्साह, माइनस 6.5 डिग्री तापमान में भी मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है। चंबा और लाहौल-स्पीति जिले में मतदाता माइनस डिग्री तापमान में मतदान करने के लिए पहुंचे। बर्फ की चादर से ढके कबायली क्षेत्र पांगी और लाहौल-स्पीति में मतदाताओं का जोश देखने लायक है।

पांगी के पुंटो मतदान केंद्र और कूफा मतदान केंद्र में लोग माइनस डिग्री तापमान में वोट डालने पहुंचे। पांगी तहसील के चसक भटोरी मतदान केंद्र में 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। लाहौल स्पीति के केलांग में शुक्रवार रात को माइनस 6.5 डिग्री, किन्नौर जिले के कल्पा में माइनस 1.1 डिग्री और पांगी तहसील के चसक भटोरी में माइनस 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।