गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी अहमद मुर्तज़ा अब्बासी से अब NIA की टीम पूछताछ करेगी. बता दें कि अभी तक इस केस में पुलिस मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ कर रही थी, लेकिन अब NIA की सदस्यीय टीम आऱोपी मुर्जता से पूछताछ करेगी. इतना ही नहीं इस बारे में NIA की टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सौंपेगी. बता दें कि इस केस की कमान अब NIA को भी सौंपी जा सकती है. अब्बासी से पूछताछ के बाद NIA की टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इस रिपोर्ट को गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा.
वहीं पुलिस को इस केस में हनी ट्रैप कनेक्शन की जानकारी भी मिली थी. अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि एक लड़की ने अपनी फोटो भेजकर भारत आकर मिलने का वादा किया था. इतना ही नहीं मुर्जता ने मदद के लिए 40,000 रुपये भी भेजे थे. इसके बाद Email के जरिए ही बातचीत शुरू हो गई. इसके बाद अब्बासी ISIS में शामिल होने की तैयारी करने लगा था. इसके बाद उसकी ISIS के लोगों से बातचीत शुरू हो गई. अब्बासी ने पुलिस को बताया था कि उसने लड़की के बताए बैंक अकाउंट में तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे. गौरतलब है कि अब आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने तलब किया है. उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.अहमद मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल गया है.