रविवार सुबह गोण्डा-बहराइच हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के चलते ये हादसा हुआ।
दरअसल, पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ के पास बहराइच की तरफ से जा रही गोंडा डिपो की रोडवेज बस व गोंडा की तरफ से आ रही ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। बस परिचालक पंकज पांडेय ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक को देखकर ड्राइवर ने बस रोक दी तभी ट्रक ने अनियंत्रित होकर सीधे टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार आठ लोग घायल हो गए। वहीं, ट्रक ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी गई। उसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह पहुंचे तो पांच गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक समर बहादुर पुत्र सूर्य लाल यादव (32) निवासी गोसाईगंज अयोध्या, अभय कुमार (28) पुत्र रामसमुझ, रामसमुझ (52) पुत्र बच्चू लाल, चेतना देवी (50) पत्नी रामसमुझ निवासी लखनापुर थाना हरदी जनपद बहराइच व दिव्या (18) पुत्री अर्जुन कुमार निवासी दरगाह शरीफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
वहीं, तीन अन्य घायलों को सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिचालक की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिल सकी।