गुजरात में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच आयकर विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। आयकर विभाग की ओर से मेगा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कच्छ में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी मारी गई है। छापेमारी के अंत में बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन मिलने की संभावना है।
बता दें कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई ऐसे वक्त में देखने को मिली है, जब गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। पिछली 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर भाजपा का कब्जा है, मगर इस बार आम आदमी पार्टी की मजबूत एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं।