Breaking News

गिलक्रिस्ट का आईपीएल सत्र में सबसे अधिक विकेट का रिकार्ड तोड़ सकते हैं धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। धोनी के पास आईपीएल के 14 वें सत्र में इस रिकार्ड को तोड़ने का मौका है।
गिलक्रिस्ट ने साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की ओर से 8 बल्लेबाजों को स्टंप किय था।

उसके बाद दूसरे नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम आता है। उथप्पा ने साल 2014 में 7 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया था। वहीं धोनी तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में धोनी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इसका कारण है कि धोनी की तरह कोई भी विकेटकीपर इतनी तेज स्टंपिंग नहीं कर पाता। धोनी के हाथ विकेट के पीछे बहुत तेज हैं और इसलिए हम उम्मीद लगा सकते हैं कि धोनी गिलक्रिस्ट के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।
आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा स्टंपिंग
गिलक्रिस्ट – 8 (2009)
उथप्पा – 7 (2014)
धोनी – 6 (2010)
उथप्पा – 6 (2017)
मैकुलम – 6 (2012) ।