Breaking News

गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक आज, पेट्रोल-डीजल पर VAT में कमी और मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकता है फैसला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने आज शाम को राजस्थान कैबिनेट की बैठक (Rajasthan Cabinet Meeting) बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश वासियों को पेट्रोल-डीजल के दामों (VAT on petrol diesel) में राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही बैठक में करीब 10 से अधिक बिंदुओं पर भी चर्चा होगी. इसके साथ बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) की तारीख तय करने पर भी चर्चा होने की संभावना है. इन दो मुख्य फैसलों के चलते सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं.

सीएम गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे मंत्रिमंडल और 6:45 मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है. इसमें करीब एक दर्जन बिंदुओं पर चर्चा होगी, जिसमें शिक्षा विभाग के 2 मामले, स्वास्थ्य विभाग के 3 मामले, कृषि विभाग के 2 और करीब 5 मामले राजस्व विभाग के हैं. बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम करने को लेकर मंत्रिमंडल के साथ चर्चा की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि काफी समय से महंगा पेट्रोल और डीजल ले रहे राजस्थान की आम जनता को राहत मिल सकती है.

मंत्रिमंडल से भी चर्चा करेंगे CM गहलोत

दरअसल कैबिनेट विस्तार को चर्चा लंबे समय से चल रही है. हाल ही में सीएम गहलोत ने दिल्ली जाकर इस संबंध में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद तय माना जा रहा है कि दिल्ली से ग्रीन सिगनल मिल गया है अब बस इसकी तारीख पर फैसला करना है. कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में भी इस पर चर्चा हो सकती है.

कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश में पहले मंत्रिमंडल की बैठक का समय 5:00 बजे और मंत्रिपरिषद का समय 5:45 बजे रखा गया था. लेकिन सोमवार को इस समय में बदलाव किया गया. नए शेड्यूल के हिसाब से मंत्रिमंडल की बैठक 6:00 बजे और मंत्रिपरिषद की बैठक 6:45 पर बुलाई गई है. माना जा रहा है कि सचिवालय में 4:30 बजे कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह के वजह से कैबिनेट की बैठक को रीशेड्यूल किया गया है.