गर्मी के मौसम में लगातार बढ़ते पारे के चलते लोग परेशान हैं। ऐसे में पंखे और कूलर के बाद सबसे ज्यादा राहत देने वाला अप्लायंस AC है। गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर एक बड़ी राहत के तौर पर काम करता है। बाजार में आपको अलग-अलग तरह के- जैसे स्पिलिट, विंडो और पोर्टेबल एसी मिल जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कुछ चुनिंदा ब्रांड के 1.5 टन क्षमता वाले AC के बारे में। बता दें कि ये सभी एसी वाई-फाई कनेक्ट फीचर के साथ आते हैं। इन एसी को बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।
इन सभी एसी पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी मिल रही है। इसके अलावा पीसीबी पर 5 साल और कंप्रेशर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है। यानी एसी में किसी तरह की खराबी होने पर आपको कम से कम 5 साल तक टेंशन नहीं होगी। इसके साथ ही साथ ये पॉवरफुल एसी आपको बिजली के बिल को भी ज्यादा बढ़ने देने से रोकते हैं। यानि कि नॉन-इनवर्टर 1 स्टार एसी की तुलना में यह 25 फीसदी तक बिजली बचाते हैं। इसमें ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है, तो बिना देर किए आप अभी इन एसी को ऑर्डर कर सकते हैं Amazon से, क्योंकि Amazon इन एसी मॉडल्स पर दे रहा है शानदार ऑफर्स।