Breaking News

कोरोना संकट को लेकर मोहन भागवत ने कहा- ‘सभी नागरिकों को मुश्किल समय में भेदभाव भूलकर एकजुट होकर काम करना होगा’

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस महामारी के समय देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में देश के सभी नागरिकों को भेदभाव भूलकर एक टीम की तरह काम करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमलोग जीतेंगे जरूर।

उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें साकारात्मक रहना है और सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना मानवता के लिए खतरा है ऐसी परिस्थिति में भारत को विश्व के सामने अपना उदाहरण रखना है और इस महामारी के खिलाफ युद्धस्तर पर काम करना होगा।