Breaking News

कोरोना टीकाकरण के बाद सीएम योगी ने स्वास्थ्यकर्मियों का लिया हालचाल, लोगों को दी ये बड़ी सलाह

लखनऊ में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया और जिन स्वास्थकर्मियों का टीकाकरण किया गया उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल लिया।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन उमंग और उत्साह का दिन है। पूरे देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने का अवसर मिला। टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही हम कोरोना के खिलाफ जंग में विजय की तरफ बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि मैंने अभी जिन स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका दिया गया है उनसे मुलाकात की। सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों को भी सलाह दी कि अफवाहों से सावधान रहें। जल्दबाजी न करें। टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। भारत में बनाई गई वैक्सीन दुनिया की सभी सस्ती और प्रभावशाली वैक्सीन हैं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोरोना प्रोटाकाल का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाएं रखें और मास्क पहनकर चलें। दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी।