भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Case In India) के मामलों में अब लगातार वद्धि दर्ज की जा रही है. देश भर में आज कोविड-19 (Covid-19) के 2,47,417 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 380 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए आंकड़े सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में 4,85,035 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या (Covid Active Cases) अब बढ़कर 11,17,531 लाख हो गई है. आज दर्ज हुए संक्रमण के मामले, बीते दिन (बुधवार) की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 84,825 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या भारत में 3,47,15,361 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के आज 2.47 लाख नए मामले दर्ज हुए. जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 1,94,720 था. सिर्फ 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 52,697 केस की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, ओमिक्रॉन के आंकड़ों की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो चुका है. मंत्रालय ने बताया कि देश में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज 5,488 हैं.