Breaking News

कोरोना का कहर: 140 जिलों में हालात खराब

देश में कोरोना ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के नए केसों से पता चलता है कि देश के 22 राज्‍यों के 140 जिलों में कोविड-19 के मामलों ने काफी गति पकड़ ली है। वहीं देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के 1.68 लाख सक्रिय मामले हैं। साथ ही अब भारत कोरोना मामले में दुनिया में फिर से 13वें नंबर पर पहुंच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को ऐसे 122 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा था। इनमें महाराष्‍ट्र का नाम सबसे पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र के सभी 36 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। महाराष्ट्र के बाद केरल के 9 जिले, तमिलनाडु के 7 जिले, पंजाब और गुजरात के 6-6 जिले में कोरोना संक्रमण के कारण लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ अब इन जिलों में हर दिन ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वहीं यदि बात करें दुनिया भर की तो भारत कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस के मामले में 2 दिन पहले तक 15वें नंबर पर था। कोरोना संक्रमण के मामले 10 दिन पहले टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची में भारत का नाम नहीं था। आपको बता दें कि देश में सोमवार को शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के तहत दिल्ली में 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली डोज दी गई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार को कुल 15,521 लोगों को वैक्सीन दी गई है। इस वैक्सीनेशन में 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्तियों को शामिल किया गया था। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को महाराष्‍ट्र में कुल 27,115 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। जिनमें 3777 बुजुर्ग और 45 साल से ज्यादा 946 लोग थे।