दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि (Announced that) इस साल (This Year) छठ पूजा पर (On Chhath Puja) सरकार (Government) 25 करोड़ रुपये खर्च करेगी (Will Spend Rs. 25 Crore) । केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 1100 जगहों पर इस बार छठ पूजा का इंतजाम किया जाएगा।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 1100 जगहों पर छठ पूजा करने पर 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। केजरीवाल ने याद दिलाते हुए कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने से पहले 2014 में सिर्फ 69 जगहों पर ही छठ पूजा मनाई गई थी। इसमें उस समय दिल्ली की सरकार ने सिर्फ ढाई करोड़ रुपए खर्च किए थे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 सालों से सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मना रहे हैं।
आप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई कि 30 और 31 अक्टूबर दिल्ली सरकार छठ त्योहार को धूमधाम से मनाएगी। बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा की तैयारियां की गई हैं, जिसमें दिल्ली पुलिस अपना पूरा सहयोग देगी। इस पर्व पर हर साल की तरह टेंट, एलईडी स्क्रीन, साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल का इंतजाम किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
अरविंद केजरीवाल ने तैयारियों को लेकर कहा छठ पूजा के दौरान दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति बनी रहेगी लेकिन अगर कहीं बिजली कट होती है तो इसके लिए पावर बैकअप की व्यवस्था की गई है। वहीं लोगों के लिए पीने के साफ पानी का इंतजाम होगा और टॉयलेट का भी इंतजाम किया गया है।