सूत्रों के अनुसार जुहू ब्रह्मकुमारी सेंटर की प्रमुख तपस्विनी बेन ने बताया कि 11 बजे तक पार्थिव शरीर उनके घर ले जाएंगे तब हम सभी ब्रह्मकुमारी सेंटर वाले वहां जाएंगे. पहले सिद्धार्थ की मां ने मेडिटेशन का कोर्स किया था फिर माता जी के साथ सिद्धार्थ माउंट आबू आए थे फिर उन्होंने 7 दिन का कोर्स किया था. इतना ही नहीं एक्टर रक्षा बंधन के मौके पर यहां आए थे, वह हर अवसर पर वे आते थे.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के चाहने वालों को अभी तक भरोसा नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नही हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई सिद्धार्थ को याद कर रहा है. सिद्धार्थ अपनी नायाब एक्टिंग के साथ साथ जिंदादिली के लिए जाने जाते थे. सिद्धार्थ एक ऐसे एक्टर थे जो अपनी बात बेवाक तरीके से सभी के सामने रखते थे. एक्टर का यूं अचानक चला जाना हर किसी के लिए एक बड़ा झटका है.