Breaking News

किसानों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 1 अप्रैल से मुफ्त मिलेगी बिजली

यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। एक अप्रैल से किसानों को नलकूप से सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त में मिलेगी। किसानों को इसका बिल नहीं देना होगा। जो भी बिल आएगा उसका भुगतान योगी सरकार करेगी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बाराबंकी के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा में आयोजित जन चौपाल में इस बात की घोषणा की।

गौरतलब है कि योगी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत छूट देने के लिए बजट में 1500 करोड़ रुपये का इंतजाम किया था। उसी के तहत इस छूट की शुरुआत की जा रही है।

इससे किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। अब नलकूप से सिंचाई के दौरान किसानों को बिजली बिल की टेंशन नहीं रहेगी। योगी सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देकर भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गए एक और वादे को निभाया है।