कांग्रेस सांसदों (Congress MPa) और नेताओं (Leaders) द्वारा काले कपड़े पहनकर (Wearing Black Clothes)सरकार के खिलाफ मार्च निकालने पर (On taking out a March Against the Government) पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने कहा कि काले कारनामे वाले लोग (People with Black Exploits) काले कपड़े पहन कर घूमे (Walk Around Wearing Black Clothes) तो कोई बहुत आश्चर्य नहीं होता है (It is Not Surprising) ।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता, लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने काले कपड़े पहनकर संसद में आने और मार्च निकालने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूमे तो कोई बहुत आश्चर्य नहीं होता है। उन्होंने आगे कहा कि वो (कांग्रेस) प्रत्यक्ष रूप से अपने अभियान को जारी रखना चाहते हैं और काले कपड़े पहनकर यही संदेश देना चाहते हैं।
आपको बता दें कि, महंगाई, खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर अपना विरोध जताया। सदन के अंदर भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर या बांह पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया।