कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2021 स्थगित कर दिया था. जिस वजह से अभी 31 मुकाबले होने बाकी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल के बाकी मैचों पर 29 मई को फैसला हो सकता है. इस दिन बीसीसीआई IPL पर बड़ा फैसला ले सकता है. वहीं एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में UAE में बाकी मैचों का आयोजन करने के बारे में विचार कर रहा है. हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को इग्लैंड दौरे पर भी जाना है और उसी के बाद आईपीएल के बाकी मैच खेले जा सकते हैं. बता दें 18 जून से इग्लैंड दौरे की शुरुआत होनी है और 14 सितंबर को समाप्ति होगी. इस दौरान टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपनियनशिप का फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी.
अगर बोर्ड बाकी बचे आईपीएल (IPL 2021) मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करता है तो टीम को पूरे एक माह का समय मिलेगा. फिलहाल अब तक इग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई ने अनुरोध नहीं किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से कहा, “अगर उस अंतर को घटाकर चार किया जा सकता है, तो बीसीसीआई को पांच अतिरिक्त दिन मिल जाएंगे.” इन मुकाबलों में बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को भी शामिल करना चाहता है. हालांकि, अभी तक इस योजना पर मुहर नहीं लगी है.
UAE में ही होगा वर्ल्ड कप
मालूम हो कि इस बार बीसीसीआई आईपीएल भारत में ही आयोजित करना चाहता था और कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही आईपीएल शुरू किया गया था. लेकिन बीच में खिलाड़ियों के संक्रमित होने की खबरें आने लगी ऐसे में बोर्ड ने तुरंत IPL 2021 स्थगित कर दिया और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए. अब सितंबर-अक्टूबर माह में बाकी बचे मुकाबलों को कराने के पीछे बीसीसीआई का यह भी मानना है कि इससे टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास के लिए सही प्लेटफॉर्म मिल जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही होगा पर अगर कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं आता है तो यहां आयोजन नहीं होगा बल्कि UAE में ही हो सकता है. मालूम हो कि आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था. फिलहाल भारत में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और कहा जा रहा है कि अभी तीसरी लहर आनी बाकी है. रिकवरी रेट जरूर बढ़ है मगर इस बीच ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. जो तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.