कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक बुलाई है। शनिवार को कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल के सभी सदस्यों को 10 जनपथ पर सुबह साढ़े दस बजे बुलाया गया है।माना जा रहा है कि सोमवार से शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले सोनिया गांधी सीपीपी के सदस्यों के साथ बैठक कर संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
विदित हो कि आज यानि रविवार शाम को ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक भी शाम को बुलाई है। यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर शाम चार बजे से शुरु होगी। यहां सीडब्ल्यूसी के सदस्य 5 राज्यों में पार्टी को मिली चुनावी हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंथन करेंगे।