Breaking News

ओपिनियन पोल में BJP को बड़ा झटका, बंगाल में फिर पूर्ण बहुमत से बन सकती है ममता बनर्जी की सरकार !

पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. हर राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. वहीं ममता बनर्जी के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी सेंध लगाए बैठी है. चुनाव शुरू होने से पहले ममता दीदी को कई झटके लगे हैं और कई नेता पार्टी छोड़कर गए हैं. ऐसे में एबीपी न्यूज और सर्वे एजेंसी सी-वोटर का ओपिनियन पोल सामने आया है. जिसके माध्यम से वोटरों का मन समझने की कोशिश की गई है और इस ओपिनियन पोल के जो परिणाम सामने आए हैं वो वाकई हैरान करने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं बंगाल से लेकर केरल, असम और पुडुचेरी तक के वोटर्स का मूड.

ममता बनर्जी का गढ़ सुरक्षित
ओपिनियन पोल की मानें तो ममता बनर्जी का गढ़ सुरक्षित है और एक बार फिर बंगाल में ममता दीदी की सरकार आती दिख रही है. अगर ये ओपिनियन पोल सही साबित होते हैं तो निश्चित तौर से टीएमसी की हैट्रिक होगी और बीजेपी को तगड़ा झटका लगेगा. बंगाल में टीएमसी की सरकार 148 से 164 सीटों के साथ बन सकती है. वहीं बीजेपी के खाते में 100 से अधिक सीटें जाती दिख रही हैं. पोल में बीजेपी को 92 से 108 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब नजर आ रहा है. लेकिन इस बार बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बना पाएगी ये कहना बहुत मुश्किल है.

पुडुचेरी में बीजेपी का दबदबा
पश्चिम बंगाल के आंकड़ें भले ही बीजेपी के लिए निराशाजनक हैं लेकिन पुडुचेरी में बीजेपी अपना दबदबा कायम रखने में सफल हो सकती है. यहां कांग्रेस को झटका मिलेगा तो बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. पोल के अनुसार, पुडुचेरी में बीजेपी के खाते में 17-21 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस को 8-12 और अन्य के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.

केरल में लेफ्ट का किला सुरक्षित
ओपिनियन पोल के अनुसार केरल में लेफ्ट अपना किल बचाने में सफल हो सकता है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के अनुसार, आगामी विधानसभा में एलडीएफ को 91 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को 47 से 55 सीटों में रहना पड़ सकता है जबकि बीजेपी के खाते में महज 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं.

असम में लहराएगा भगवा?
न्यूज चैनल एबीपी और सर्वे एजेंसी सी-वोटर के ओपिनियन पोल में असम में एक बार फिर भगवा लहराता नजर आ रहा है. पोल के अनुसार, चुनाव में बीजेपी के खाते में 42 फीसदी वोट जा सकते हैं जबकि कांग्रेस को 31 फीसदी मतों के साथ संतोष करना पड़ सकता है. वहीं अन्य के खाते में 27 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. पोल के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 68-76 के बीच सीटें मिल सकती हैं और इन सीटों के साथ बीजेपी एक बार फिर राज्य में सरकार बना सकती है.

तमिलनाडु में DMK की वापसी?
सबसे दिलचस्प आंकड़ें तमिलनाडु से सामने आए हैं. पोल के अनुसार इस बार तमिलनाडु में डीएमके की वापसी होती दिख रही है. डीएमके गठबंधन को 154 से 162 सीटें मिल सकती हैं जबकि एआईएडीएमके गठबंधन को 58 से 66 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य के खाते में 8 सीटें जाने का अनुमान है.