ओडिशा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन आप बिलकुल यकीन नहीं कर पाएंगे, लेकिन यह हकीकत है. दरअसल, यहां जाजपुर जिले में एक 45 साल के युवक को सांप ने काट लिया जिसका बदला युवक ने सांप के ही अंदाज में लिया और उसने भी सांप को काट लिया. जिससे सांप की मौत हो गई और युवक बच गया.

जानकारी के मुताबिक, जाजपुर जिले के दानागढ़ी निवासी किशोर बद्रा देर रात खेत से घर को वापस लौट रहा था. इसी दौरान एक सांप ने उसे काट लिया. किशोर ने सांप को पकड़ लिया और उसपर हमला कर काट लिया.
युवक ने बताया कि, रात में जब वह घर लौट रहा था तभी उसे लगा की उसके पैर में कुछ चुभ गया है, उनसे टॉर्च जलाई तो देखा एक सांप उसके पैरों पर था. युवक ने सांप को पकड़ लिया और लगातार उसपर हमला करता रहा यानि काटता रहा. जिसके बाद सांप तुरंत मर गया.
किशोर घर पहुंचा तो वह अपने साथ उसे मरे हुए सांप को भी ले गया और घर में उसके साथ हुए घटना के बारे में बताया. जिसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग तरह तरह की बातें करने लगे. वहीं सांप द्वारा युवक को काटे जाने का कोई असर नहीं हुआ.