Breaking News

एयरपोर्ट पर हादसा: तेजाब से निकले धुंए ने ली प्लंबर की जान, ऐसे हुई घटना

हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक हादसे में एक 42 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान नरसिम्हा रेड्डी के रूप में हुई है जो एक प्लंबर के रूप में एयरपोर्ट पर काम करता था. गुरुवार शाम को एयरपोर्ट पर ड्रेनेज सिस्टम में आ रही दिक्कत को सही करने गए नरसिम्हा के साथ ऐसी घटना घटी की उनकी जान चली गई. नरसिम्हा रेड्डी फैबर सिंदूरी फैसिलिटी मैनेजमेंट सर्विस के साथ एयरपोर्ट पर प्लंबर का काम करते थे. एक पाइप में जल निकासी में आ रही दिक्कत को सही करने के लिए उन्होंने तेजाब का इस्तेमाल किया. जिससे निकले धुएं ने उनकी जान ले ली.

शमशाबाद DCP प्रकाश रेड्डी के अनुसार मृतक अपने बाकी साथियों के साथ ड्रेनेज लीकेज को चेक करने के लिए गया था. ”तीन लोग सीढ़ी की मदद से छत (सीलिंग) पर चढ़े थे. ब्लॉक हो रखी ड्रेनेज पाइप से गंदगी साफ़ करने के लिए उन्होंने पंप में एसिड डाल दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने तेज़ाब का इस्तेमाल किया उससे धुंआ निकलने लगा. इस धुंए में दम घुटने से एक की जान चली गई. आपको बता दें कि बाकी दो लोगों को तुरंत ही एयरपोर्ट पर स्थित अपोलो अस्पताल की यूनिट ले जाया गया, वे दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया.