बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनका काम तो लोगों को काफी पसंद आया लेकिन ज्यादा दिन तक बॉलीवुड में बनी नहीं रह पाईं. दरअसल हम उन एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहें हैं जिनका बॉलीवुड में एक समय पर उनके नाम से डंका बजता था. हालांकि यह अभिनेत्रियां कुछ सालों काम करने के बाद एक रहस्य की तरह बॉलीवुड से गायब हो गईं, जिसको आज तक लोग जानना चाहते हैं. किसी को नहीं पता कहां गई क्या हुआ वह आज भी एक रहस्य बना हुआ है. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं दिव्या भारती..यह एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होने 90 के दशक में बॉलीवुड पर अपनी छाप छोड़ दी थी. फिल्म शोला और शभनम में इनके किरदार को काफी सराहा गया था. जिनकी पिक्चर भी सुपरहिट गई थी. इसमें को-एक्टर गोविंदा ने भी किरदार निभाया था, जो एक हीरो का रोल था.
बताया जाता है कि दिव्या भारती सिर्फ 19 साल की थीं जब मुंबई में उनकी मृत्यु पांच मंज़िला इमारत से गिरने की वजह से हुई। आज तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। हालांकि दिव्या ने मौत से पहले उन्होनें दीवाना, विश्वात्मा, शोला और शभनम जैसी हिट फिल्में दी थीं।
वहीं हम बात करें स्मिता पाटिल की तो उनका फिल्मी सफर सिर्फ 10 साल का रहा, पर काम ऐसा कि आज भी वो चर्चा में रहता है। अपने सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वालीं स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1956 में हुआ था। प्रतीक के जन्म के कुछ दिनों बाद 31 साल की उम्र में 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया।
एक समय स्मिता पाटिल का बॉलीवुड में बोलबाला था पर जब उनकी असमय मौत हुई तो सिनेमाई दुनिया को पसंद करने वाले भी सन्न रह गए। अचानक बेहतरीन एक्ट्रेस की मौत से पूरे बॉलीवुड को सदमा लगा था. उनकी मौत कैसे हुई उसकी आज भी जांच चल ही रही है.
बॉलीवुड की एक और अदाकारा दिल की बीमारी के कारण मधुबाला की मृत्यु सिर्फ 36 साल की उम्र में ही हो गई। मधुबाला के दिल में एक छोटा सा छेद था और उस वक्त ये बीमारी लाइलाज थी। एक जमाने में खूबसूरती की मिसाल
मानी जाने वालीं मधुबाला की आखिरी वक्त में ऐसी हालत हो गई थी कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं पाता था। उनकी मौत से फैंस को एक बड़ा झटका लगा था. जो आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
मीना कुमारी की 39 वर्ष में ही मृत्यु हो गई थी। बताया जाता है कि एक्ट्रेस को लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी थी. कहा जाता है अपने आखिरी के सालों में वो बहुत शराब पीने लगीं थीं जिसकी वजह से उनकी मौत हुई।
वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी जिन्हें फिल्मी दुनिया में सिल्क स्मिता के नाम से भी जाना जाता था। दक्षिण भारतीय सिनेमा में 1970 के दशक के आखिर से 1990 के शुरू तक सिल्क स्मिता का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था। उन्होनें कई फिल्में हिट दी थी,
बताया जाता है कि सिल्क 35 साल की उम्र में 23 सितम्बर 1996 की सुबह अपने चेन्नई के घर में मृत मिलीं। उनकी मौत का कारण आज भी एक रहस्य बना हुआ है।