Breaking News

एक ऐसा गांव जहां का हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग

गांव का नाम आते ही मन में कच्ची सड़कें, मिट्टी के घर, खेत-खलिहान और किसान दिमाग में आते हैं। लेकिन एक गांव ऐसा भी है, जिसने बड़े बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है और हर साल यहां लोग 80 लाख रुपए की कमाई करते हैं। चीन के जियांगयिन शहर के पास हुआझी गांव में रहने वाले लोगों के पास आलीशान बंगला, महंगी कार, अच्छी शिक्षा जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

यह चीन का सबसे अमीर कृषि गांव है, जहां आम किसान की तरह ये भी खेती करते हैं। लेकिन इस गांव में रहने वाले सभी 2000 रजिस्टर्ड लोगों की सलाना आमदनी एक लाख यूरो यानी करीब 80 लाख रुपए है।

1961 में जब इस गांव की स्थापना हुई तो यहां कृषि की हालत बहुत खराब थी। लेकिन गांव की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे वू रेनवाओ ने इस गांव की सूरत ही बदल दी। सामूहिक खेती की प्रणाली का नियम बनाए गए, इसके बाद यहां के लोगों का भविष्य बदल गया।