Breaking News

एंटी-ड्रोन सिस्टम को सीमा पर टेस्ट करेगा सीमा सुरक्षा बल

बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) को वास्तविक परिस्थितियों में टेस्टिंग के लिए पंजाब व जम्मू सेक्टरों में प्रोटोटाइप एंटी-ड्रोन सिस्टम लाने के लिए कहा है। एंटी ड्रोन सिस्टम की कार्यप्रणाली समझने के लिए काउंटर अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (CUAS) की प्रणाली को समझना होगा। ये सिस्टम दुश्मन ड्रोन्स और मानव-रहित हवाई उपक्रम या किसी भी प्रणाली का पता लगाते हैं और उन्हें बाधित कर देते हैं। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में कर्नाटक के कोलार में बीएसएफ अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष डीआरडीओ फैसिलिटी में नियंत्रित परिस्थितियों में एंटी ड्रोन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

पाकिस्तान स्थित इस्लामवादी व खालिस्तानी आतंकी समूह भारत के भीतर, विशेष रूप से जम्मू- कश्मीर और पंजाब में अपने आतंकी नेटवर्क को पश्चिमी सीमाओं के पार हथियारों, विस्फोटकों और गोला-बारूद की सप्लाई के लिए मानव रहित ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां अखनूर में सेना ने एक विशाल पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इस ड्रोन के साथ पुलिस ने 5 किलो आईईडी भी बरामद किया है। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया है। माना जा रहा है कि विस्फोटकों के साथ इस ड्रोन को सीमा पार से भेजा गया था। मालूम हो कि 27 जून को वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमलों के बाद से अलग-अलग जगह पर ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो रही हैं। वायुसेना स्टेशन पर भी तीन बार ड्रोन देखे जाने की सूचना सामने आई, लेकिन ड्रोन का पता नहीं लग सका। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और आज एक बार फिर से ड्रोन देखा गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसे देखते ही पुलिस ने ढेर कर दिया।

 

सीमा के पांच किलोमीटर भीतर इस ड्रोन को ढेर किया गया है। पुलिस की मानें तो इस ड्रोन से पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार तड़के की है। केंद्र शासित प्रदेश में लगातार सुबह के समय ही ड्रोन के देखे जाने की घटना सामने आई है। उधर, एक अन्य घटना में बारामूला के सोपोर में जवानों ने दो आतंकवादियों को एनकाउंटर के दौरान मार गिराया। सूचना पर हाउस-टू-हाउस सर्च में पुलिस ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी।