Breaking News

उदयपुर हत्याकांडः सचिन पायलट बोले-यह आतंकी घटना, दोषियों को ऐसी सजा मिले जो बने मिसाल

राजस्थान (Rajasthan) स्थित उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल ( Kanhaiya Lal ) की हत्या और फिर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि आरोपियों को ऐसी सजा मिले जो उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सारी मदद दी जाएगी. कांग्रेस नेता ने कहा- “आरोपी पकड़े गए हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट (fast track court) द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बने. पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद प्रदान करेंगे. इस घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

यह एक आतंकी हमला- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा. वहीं बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- “राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द वाला, शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है. यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है।

बनाए रखें भाईचारा- सीएम अशोक गहलोत
उन्होंने कहा – “उदयपुर की घटना धार्मिक नहीं, बल्कि आतंकी घटना है. अपराधियों के तार गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से मिले है. राज्य सरकार द्वारा बिना विलंब अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी. हम सभी को एकजुट होकर शांतिपूर्वक तरीके से ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।”

अशोक गहलोत ने कहा- “तनावपूर्ण माहौल में दलों को राजनैतिक विचारधारा को छोड़कर समाज में शांति एवं भाईचारा कायम रखने के प्रयास कराने चाहिए. बैठक में सभी ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।”