Breaking News

उदयपुर में राहुल गांधी ने किया 132 करोड़ की लागत से बने पुल का शिलान्यास

राजस्थान। उदयपुर में तीन दिन के चिंतन शिविर में पार्टी में कई अहम बदलावों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के बाद सोमवार को राहुल गांधी (rahul gandhi) बेणेश्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने 132 करोड़ की लागत से बने पुल के निर्माण का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कई कांग्रेस के नेता मौजूद रहे. वहीं बेणेश्वर धाम (beneshwar dham) के वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राहुल गांधी ने बांसवाड़ा जिले में एक जनसभा को भी संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों (congress and tribals) का पुराना और गहरा रिश्ता रहा है, आदिवासियों के इतिहास की हम रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. राहुल ने संबोधन में कहा कि जब हमारी केंद्र में सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल और जल के लिए हम ऐतिहासिक कानून लेकर आए. जमीन अधिग्रहण कानून के जरिए हमनें जंगल में आदिवासियों की रक्षा करने का काम किया.

बता दें कि राहुल गांधी की इस सभा के लिए डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, समेत एमपी, गुजरात के लोगों को बुलाया गया था. वहीं दक्षिणी राजस्थान में इस जगह पर सभा का अपना सियासी संदेश भी है. आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा दो सिखाती है कि सबको जोड़कर चलना है, सबके इतिहास और संस्कृति की रक्षा करती है लेकिन बीजेपी बांटने और कुचलने, दबाने का काम करती है. बीजेपी आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को मिटाने का काम कर रही है. वहीं राजस्थान सरकर गरीबों और आदिवासियों के लिए लगातार काम कर रही है, यहां सरकार ने 131 करोड़ रूपए का पुल बनाया जिससे लाखों मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं को फायदा होगा.

राहुल ने आगे कहा कि देश में आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, महंगाई ने हालत खराब कर रखी है, बीजेपी सरकार की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है और देश के किसानों के खिलाफ काले कानून लेकर आए. वहीं राजस्थान सरकार की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान पूरे देश में सबसे आगे है जहां 10 लाख रूपए तक फ्री में इलाज होता है. वहीं राज्य में इंगलिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे है.