Breaking News

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, जल्द मिल सकते हैं नए प्रदेश अध्यक्ष

उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली होने के बाद अब कांग्रेस में इस सीट को भरने को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष के चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन में बड़ा फेरबदल हो सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी नए पीसीसी चीफ हो सकते हैं.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष रहीं इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद चकराता विधायक और पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया सकता है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन हो, इसे लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुमांऊ से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का नाम सबसे आगे चल रहा है.

उत्तराखंड कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट पर कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है. सभी कांग्रेस हाईकमान के आदेश की बात कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के दावेदार के तौर पर कुमाऊं मंडल से सबसे आगे राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी का नाम आगे चल रहा है. लेकिन प्रकाश जोशी ने इन सभी अटकलों को खारिज किया है. उनका कहना है कि सबसे पहली प्राथमिकता नेता प्रतिपक्ष के पद को भरना है और नेता प्रतिपक्ष का चयन जल्द कर लिया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष कौन होगा और संगठन में फेरबदल का काम कांग्रेस हाईकमान का है. हाईकमान जो भी आदेश होगा उसे सभी मानेंगे.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दिए जाने की संभावना पर प्रकाश जोशी का कहना है कि अभी प्रीतम सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. हाईकमान के आदेश के अनुसार कांग्रेस में सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. हाईकमान का जो भी आदेश होगा सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे.