रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
सहारनपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की ओर से एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन ईस्माइलपुर ग्राम में किया गया। जिसमें मरीजों को फ्री बीपी, शुगर अन्य जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में विभाग के एमडी के छात्र एवं एमबीबीएस के
इंटर्न द्वारा मरीजों की सामान्य जांच कराई गई और अधिक गंभीर रोगियों को मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के लिए रेफर किया गया।
स्वास्थ्य कैंप में कुल 38 मरीजों की जांच कराई गई और 6 मरीजों को मेडिकल कॉलेज के लिए विशेषज्ञ सलाह के लिए रेफर किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधीर राठी ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य कैंप निरंतर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में डॉ अमित मोहन, डॉक्टर गगन गर्ग, डॉक्टर समर्थ गोविल एवं एमडी छात्र डॉ जितेंद्र, डॉ मनीष, डॉक्टर हर्षा, डॉक्टर साउद्, डॉक्टर हरिओम, डा अमजद, डॉ आशीष और एमबीबीएस के इंटर्न छात्र आकाश त्यागी, अंकित कुमार, आशीष, दुष्यंत, पंकज यादव, हरीश, देवयांशी आदि उपस्थित रहे।