Breaking News

ईरान ने परमाणु ठिकानों पर लगे कैमरों की मेमोरी कार्ड बदलने की दी अनुमति

ईरान ने अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को अपने संवेदनशील न्यूक्लियर ठिकानों पर निगरानी के के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के कैमरों में नए मेमोरी कार्ड लगाने और रिकॉडिंग करने की रजामंदी रविवार को दे दी। उसके परमाणु कार्यक्रम प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने यह जानकारी दी। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोसी के साथ तेहरान में हुई एक बैठक के बाद उन्हाेंने यह घोषणा की। ग्रोसी ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम सकारात्मक नतीजे पर पहुंच पाए।

इस्लामी ने ईरान एवं आईएईए के बीच वार्ता को’बहुत ही तकनीकी’ बताया और कहा कि इसमें राजनीति की कोई गुजाइंश नहीं हैं। इस्लामी ने कहा, नियमित तौर पर मेमोरी कार्ड ईरान में सीलबंद कर रखे जाते हैं। नए मेमोरी कार्ड कैमरों में डाले जाएंगे। यह नियमित कार्यक्रम और एजेंसी की निगरानी में है।

फरवरी से ठप है निगरानी

ईरान के इन ठिकानों की निगरानी पिछले वर्ष फरवरी से ठप है। इस हफ्ते आईएईए की बोर्ड बैठक होनी है, जिसमें पश्चिमी देश ईरान को लेकर निर्णय लेंगे। ईरान के असहयोग को देखते हुए निर्णय सख्त होने का अंदेशा जताया जा रहा है। यही वजह है कि उसे कुछ ढील देनी पड़ी।