Breaking News

इस राज्य के कर्मचारियों को अगले महीने सैलरी के साथ मिल सकता है दो महीनों का DA

बिहार सरकार (Bihar Goverment) के कर्मचारियों (employees) के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने हाल ही में राज्य सरकार (State government) के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया था। महंगाई भत्ते में यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग के तहत की गई है। अब खबर आई है कि सरकार अगले महीने यानी अक्तूबर में कर्मचारियों को दो महीनों का महंगाई भत्ता एक साथ दे सकती है।

मिल सकता है जुलाई और अगस्त का महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस तरह अक्तूबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों को सैलरी के साथ जुलाई और अगस्त महीने का महंगाई भत्ता भी मिल सकता है। ऐसे में त्योहारों से पहल यह राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत हो सकती है।

पहले केंद्र ने बढ़ाया था डीए
मालूम हो कि इससे पहले 14 जुलाई को केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते यानी डीए पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया था। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से डेढ़ साल से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को रोक रखा था। अब यह बढ़ोतरी एक जुलाई 2021 से लागू होगी। डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनरों को 18 महीने का एरियर देने पर फैसला नहीं लिया गया है।

कब कितना बढ़ा डीए?
जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ा था। इसके बाद दूसरी छमाही (जून 2020) में इसमें तीन फीसदी का इजाफा हुआ था। जनवरी 2021 में यह चार फीसदी और बढ़ा था। इस तरह डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया था। हालांकि, सरकार ने कोरोना के चलते पिछले साल जनवरी से ही इस पर रोक लगाई हुई थी। अब रोक हटा दी गई है।