वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में आज भी हम उत्तर-पश्चिम दिशा (north-west direction) में शौचालय के निर्माण के बारे में बात करेंगे। वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय का निर्माण नहीं करवाना चाहिए, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ आप इस दिशा में शौचालय (toilet) या उसके शोक पिट का निर्माण करवा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले ये देखें कि शोक पिट का गड्ढा ठीक उत्तर-पश्चिम में न होकर थोड़ा-सा पश्चिम या उत्तर की ओर खिसका होना चाहिए और यही हाल शौचालय का भी होना चाहिए। दूसरी बात अगर आपके घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय है तो कर्ज लेते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हीं नक्षत्रों में कर्ज लेना चाहिए जिनमें कर्ज जल्दी उतर जाए। पिता से व्यवहार करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए और घर में किराएदार बहुत सोच-समझकर रखना चाहिए और अपने मस्तिष्क पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए। इस दिशा में सफेद रंग करवाना चाहिए और जाड़े की शुरुआत में इस दिशा में सफेद फूल वाले गमले रखने चाहिए ।