Breaking News

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, फुल चार्ज में चलती है 300 KM

टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) अप्रैल 2021 में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार (best-selling EV) में से एक रही है। जहां पूरे सेगमेंट में केवल 749 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई हैं, वहीं केवल नेक्सॉन ईवी की ग्राहकों ने 525 यूनिट्स खरीद लीं। इस गाडी की खासियत है कि यह फुल चार्ज में 300 KM से अधिक का सफर कर लेती है। इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि इसे फास्ट चार्जर से 1 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

एमजी की इलेक्ट्रिक कार दूसरे नंबर पर
आंकड़ों की मानें तो अप्रैल में टाटा नेक्सॉन मॉडल की कुल बिक्री में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक नेक्सॉन की रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में दूसरे नंबर पर MG ZS EV रही, जिसकी अप्रैल में 156 यूनिट्स की सेल हुई हैं। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर Tata Tigor EV और Hyundai Kona EV थीं, जिनकी क्रमश: 56 और 12 यूनिट सेल हुई हैं।

बैटरी और पावर
Tata Nexon EV में कंपनी ने 30.2kwh की बैटरी लगाई है, जो फास्ट चार्जिंग को पूरा सपोर्ट करती है। इस SUV की बैटरी एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि 15A के चार्जर (साधारण चार्जर) से बैटरी को 10 से 90 फीसदी होने में 8.5 घंटे का वक्त लग जाता है। इस कार की मोटर 129bhp की पावर और 245nm का टॉर्क देती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 8 वर्ष/1.6 लाख किमी. तक की वारंटी भी दी जा रही है।

दाम और फीचर्स
कंपनी के अनुसार यह एसयूवी 0 से 100 km/h की रफ्तार 9.9 सेकेंड्स में पा लेती है। इसमें 7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप, सनरूफ, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स कम्पनी दे रही हैं। कार के दाम 13.99 लाख रुपये से शुरू होकर 16.56 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।