उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा के साथ ही दलबदल भी शुरू हो गया है. दो दिनों में दो दिनों के अंदर दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा दिया था. वहीं, बुधवार को मंत्री दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है.
माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उनके इस्तीफे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) उन्हें मनाने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, “परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये.”