Breaking News

इश्क के बीच में नहीं आया युद्ध, सात समंदर पार कर अपनी मोहब्बत से शादी करने कीव से दिल्ली पहुंची युवती- एयरपोर्ट पर किया प्रपोज

प्‍यार इंसान से क्‍या कुछ नहीं करवा लेता है, इसके उदाहरण हमें अक्‍सर देखने को मिलते रहते हैं. एक ऐसी ही कहानी रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध के दौरान भी देखने को मिली है, जहां यूक्रेन की 29 वर्षीय एना होरोदेत्स्का अपने भारतीय बॉयफ्रेंड अनुभव भसीन से शादी करने की खात‍िर भारत तक पहुंच गईं. इस समय सभी जानते हैं कि युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से न‍िकलना कितना टेढ़ी खीर है. लेकिन होरोदेत्स्का ने ब‍िल्‍कुल हार नहीं मानी और अपने मिशन में सफलता हासिल की. बता दें कि 33 साल के अनुभव पेशे से दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में वकील हैं.

उन्‍होंने इस अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि भयानक युद्ध के माहौल से जैसे-तैसे बचते-बचाते उनकी गर्लफ्रेंड होरोदेत्सका भारत पहुंचीं, वैसे ही उन्‍होंने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख द‍िया. होरोदेत्स्का ने भी अपना एक्‍सपीर‍ियंस शेयर करते हुए बताया कि सब कुछ योजना के मुताबिक ही चल रहा था, लेकिन फिर 24 फरवरी को सब कुछ बदल गया, जब रूस ने यूक्रेन के ख‍िलाफ युद्ध का ऐलान कर द‍िया. उसके बाद एना का घर बम के धमाकों से गूंज रहा था.

वीजा मिलने पर तुरंत भारत पहुंची एना

एक र‍िपोर्ट के मुताबिक, वह बताती हैं कि उन्होंने 27 मार्च को फैसला किया कि वह पोलैंड जाएंगी. इस तरह उन्होंने कुछ गर्म कपड़े और जरूरी सामान बांधा, स्टेशन पहुंचने के लिए कैब तलाशी, जहां उन्होंने अपनी मां और कुत्ते को छोड़ दिया. एना ने बाद में स्लोवाकिया में प्रवेश किया और बाद में वहां से पोलैंड के क्राकोव तक मिनी बस के जरिए पहुंचीं. यहां पर उन्होंने दो हफ्ते गुजारे. यहां उनके कुछ दोस्त थे, जिन्होंने उनके लिए खाने और रहने का इंतजाम किया. आखिरकार एना ने पोलैंड में भारत के लिए वीजा की अर्जी दी, और जैसे ही उन्हें वीजा मिला, वह फौरन भारत पहुंच गईं. यहां अनुभव शादी का प्रस्ताव देने के लिए एना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

ढोल-नगाडे़ के साथ एयरपोर्ट पर हुआ एना का स्‍वागत

एना जैसे ही इंद‍िरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसका यहां जोरदार स्‍वागत किया गया. उनके स्‍वागत के ल‍िए उनके बॉयफ्रेंड अनुभव ने ढोल-नगाड़े का भी इंतजाम कर रखा था. यहां एना को भरोसा नहीं हो रहा था, क्‍योंकि अनुभव घुटने के बल उनके सामने थे. इसके बाद उन्होंने सगाई की अंगूठी निकाली और पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी. इसका जवाब देते हुए एना बताती हैं, ‘ मैं यात्रा से बहुत थक गई थी और अनुभव से ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी. मैने हां कह दिया. मैं उसके साथ रहने के लिए युद्ध से भाग आई. मैं उनकी मां से मिली, जिन्होंने फूलों से मेरा स्वागत किया. यह सब बहुत अच्छा था.’ बता दें कि यह जोड़ी पहली बार 2019 में मिली थी जब कीव में एक निजी कंपनी में काम करने वाले एना छुट्टी मनाने भारत आई थी. उन्होंने फोन नंबर एक्‍सचेंज किए और दोस्त बन गए.