अमेरिका के इलिनोइस के गवर्नर जे रॉबर्ट प्रित्जकर ने कहा कि बवंडर के कारण इलिनोइस के एडवर्ड्सविले शहर में अमेजन गोदाम ढहने से मरने वाले की संख्या बढ़कर छह हो गई है। गवर्नर प्रित्जकर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि मुझे यह बताते हुये बहुत दुख हो रहा है कि इस हादसा में मरने वालों की संख्या छह हो गयी। एक घायल कर्मचारी का इलाज चल रहा है साथ ही और तलाश अभियान जारी है।
उल्लेखनीय है कि यहां शुक्रवार को तूफानी बवंडर आने से अमेजन के गोदाम का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें कई लोग फंस गये। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालांकि अभी तक कम से कम 45 लोगों को बचा लिया गया है। शनिवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस सप्ताह आये यह भयानक बवंडर अभी तक के इतिहास में सबसे बड़े बवंडराें में से एक है।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अरकांसस, इलिनोइस, केंटकी, मिसौरी और टेनेसी के गवर्नरों के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की है। गवर्नर एंडी के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन ने केंटकी में आपातकाल की घोषणा कर दी है, जहां तूफान से अभी तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।