पाकिस्तान (Pakistan) में मचे सियासी संकट (political crisis) से हर ओर बौखलाहट मच गई है, हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) में अब नई सरकार तक बन गई है। ऐसे में इमरान खान ने कहा कि जब मेरी सरकार गिरी थी तो उस समय भारत में खुशिया मनाई जा रही थी और मीडिया में भी मेरे खिलाफ समाचार दिखाए जा रहे थे।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने दावा किया कि विपक्ष कई कंपनियों के जरिए उनका चरित्र हनन करना चाहती है। इमरान की ओर से ये बात तब कही गई जब हाल ही में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने अपने समर्थकों को ‘डीप फेक’ के बारे में आगाह किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए किसी भी व्यक्ति का फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है और उसे कुछ भी बोलता हुआ दिखाया जा सकता है।