Breaking News

इमरान खान से मिलने पीएम आवास पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा, आईएसआई के डीजी भी साथ

पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर अल्पमत में जाने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पीएम इमरान खान के घर उनसे मिलने पहुंचे हैं। उनके साथ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई डीजी नदीम अंजुम भी मौजूद हैं। आज इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने का अहम फैसला भी लिया है।

बता दें कि पाकिस्तानी सेना के दोनों बड़े अफसर ऐसे समय पर इमरान खान से मिलने पहुंचे हैं, जब सहयोगी MQM के सदस्य और कानून मंत्री फ़ारुग नसीम और आईटी मंत्री अमीन उल हक ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। यह इमरान खान सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

विपक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बुधवार को विपक्षी नेताओं शहबाज शरीफ, बिलावल भुट्टो और मरियम नवाज जरदारी ने प्रेस कांफ्रेंस की। शरीफ ने कहा, आज पाकिस्तान की तारीख में अहम दिन है। MQM के नेताओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमारा मकसद पाकिस्तान की खुशहाली है। जब इमरान खान बहुमत खो चुके हैं तो वह इस्तीफा दें। जो नुकसान कराची को साजिश की वजह से हुआ, वह पूरा पाकिस्तान भुगत रहा है।