कश्मीर मामले में रूस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। इमरान खान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीब आने की कोशिश कर रहे थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि पुतिन कश्मीर मामले में दखल देंगे, लेकिन रूस ने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह भारत व पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है। रूस की स्पष्ट नीति है कि वह द्विपक्षीय मसलों में दखल नहीं देगा।
पाक पीएम इमरान खान अगले माह रूस यात्रा पर आने की योजना बना रहे हैं। इससे पूर्व यह बयान देकर रूस ने कश्मीर पर किसी भी दखल से इनकार कर दिया है। दरअसल रूस को यह सफाई इसलिए भी देना पड़ी क्योंकि रूसी सरकार से जुड़े एक मीडिया संगठन ने कश्मीर मसले की तुलना फिलीस्तीन विवाद से कर दी थी। यह रूसी संगठन कई अवॉर्ड जीतने का दावा कर चुका है और यह रूस में पूंजीवादी व्यवस्था का विकल्प तलाशने के जमीनी कार्यों में जुटा है। कई लोगों का यह भी कहना है कि इसे पुतिन सरकार का समर्थन हासिल है।