Breaking News

इन 3 जोड़ी ट्रेनों का शुरू होगा पुनः संचालन, फटाफट चेक करें रूट और लिस्ट

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है और इसी कारण तमाम राज्यों ने अनलॉक कर दिया है। हालांकि, कुछ राज्यों में अब भी लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है लेकिन जनता को कई गतिविधियों में ढील दे दी गई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए रद्द की गई ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का पुनः संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने तीन जोड़ी रद्द की कई स्पेशल ट्रेनों (Special Train) को फिर से चलाने का फैसला किया है। यह 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक हैं। इनमें से कुछ ट्रेन दिल्ली से भी संचालित होंगी। तो चलिए जानते हैं इन ट्रेनों के रूट से संबंधित जानकारी ।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने इन ट्रेनों से संबंधित सभी जानकारी दी और बताया कि फिर से रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बता दें, कोरोना के बढ़ते केसों के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया था।

कौन-सी 3 जोड़ी ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू

1. 1 जुलाई (गुरुवार) से गाड़ी संख्या 09043, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

2. 2 जुलाई (शुक्रवार) से गाड़ी संख्या 09044, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

3. 29 जून (मंगलवार व शनिवार) से गाड़ी संख्या 09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी।

4. 1 जुलाई (सोमवार व गुरुवार को) गाड़ी संख्या 09264, दिल्ली सराय-पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल चलेगी।

5. 27 जून से (रविवार) गाड़ी संख्या 09337, इंदौर-दिल्ली सराय साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा।

6. 28 जून (सोमवार) गाड़ी संख्या 09338, दिल्ली सराय-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का पुनः संचालन होगा।