अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन ‘आर्टेमिस-1’ आज लॉन्च हो गया। रॉकेट ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से भारतीय समय के अनुसार 12.17 बजे उड़ान भरी। लॉन्चिंग का ओरिजिनल समय सुबह 11.34 बजे था। इससे पहले 29 अगस्त और 3 सितंबर को भी लॉन्चिंग की कोशिशें हुई थीं, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी और मौसम खराब होने के चलते इन्हें टालना पड़ा था। नासा के आर्टेमिस-1 मून मिशन की लॉन्चिंग को 10 मिनट के लिए रोक दिया गया था।
लॉन्चिंग से ठीक पहले फिर से कुछ तकनीकि खामियां आ गई थीं, जिसे वैज्ञानिक दूर कर दिया। NASA ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। सबसे पहले 29 अगस्त और फिर 3 सितंबर को इसको लॉन्च करने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकि दिक्कतों और खराब मौसम के चलते सही समय पर इसे रोक दिया गया था। 3 सितंबर को इसकी लॉन्चिंग रोकने के बाद नासा की ओर से खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया गया था। नासा ने बताया था कि हाल ही में फ्लोरिडा में आए निकोल तूफान ने लॉन्चिंग पैड को काफी नुकसान पहुंचाया था। नासा एकबार फिर से इंसान को चंद्रमा पर भेजना चाहती है। उसने इसके लिए आर्टेमिस मिशन तैयार किया है। आर्टेमिस 1 इसकी शुरुआत होगा। इस मिशन के लिए नासा अबतक का सबसे पावरफुल रॉकेट तैयार कर चुकी है। इसका नाम स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) रॉकेट है।