Breaking News

आयरलैंड में गैस स्टेशन पर विस्फोट, स्कूली छात्रा समेत अब तक 10 लोगों की मौत

उत्तर-पश्चिमी आयरलैंड के एक गांव में गैस स्टेशन जबरदस्त विस्फोट हुआ है। धमाके में मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है। आपातकालीन कर्मियों ने देर रात तक पीड़ितों की तलाश में अभियान चलाया। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

आयरलैंड की पुलिस ने शनिवार को बताया कि काउंटी डोनेगल के क्रिस्लो शहर के एपलग्रीन सर्विस स्टेशन में हुए विस्फोट के बाद अब किसी के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। कम से कम आठ लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और कई लोग लापता हैं। उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है।

आयरलैंड और पड़ोसी उत्तरी आयरलैंड के आपातकालीन कर्मी पुलिस के साथ तलाश अभियान में जुटे हैं। विस्फोट के कारण गैस स्टेशन की इमारत धराशाई हो गई है। इसमें गांव की एक मुख्य दुकान और डाकघर मौजूद था। आसपास की अन्य इमारतों को भी क्षति पहुंची है। आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने कहा है कि यह डोनेगल और पूरे देश के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक था।