एडवोकेट आशीष राय ने फिल्म “आदिपुरुष” के निर्माता और कलाकरों को कानूनी नोटिस भेजा है. ये लीगल नोटिस फिल्म निर्माता ओम राउत, टी-सीरीज फेम भूषण कुमार, अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेता प्रभास, अभिनेत्री कृति सेनन को भेजा गया है. इस कानूनी नोटिस के तहत निर्माताओं और कलाकारों पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. इस फिल्म में रामायण के वास्तविक चरित्र को इस्लामीकरण के रूप में पेश करने और अश्लील भाव देने की भूमिका को एक विवादास्पद कृत्य बताया गया है.
इसमें उल्लेख है कि “आदिपुरुष” फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने हिंदू ग्रंथ रामायण के मूल चरित्र (किरदार) के सांस्कृतिक मूल्य को नुकसान पहुंचाया है.” इस लीगल नोटिस में ये भी लिखा गया है कि रामायण के असली किरदारों के साथ फिल्म “आदिपुरुष” के टीजर में असली किरदारों की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई है.
लीगल नोटिस में एडवोकेट आशीष राय ने बताया है कि फिल्म “आदिपुरुष” के जरिए भगवान श्रीराम, माता जानकी (देवी सीता), भगवान श्री हनुमान और रावण की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है. दुनिया के लोग सदियों से हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामायण का अनुसरण करते आ रहे हैं. इन सबके बावजूद फिल्म “आदिपुरुष” के निर्माताओं और अभिनेताओं द्वारा हिंदू धर्म का अपमान किया गया है.
फिल्म के निर्माताओं पर लगाए कई आरोप
कानूनी नोटिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि “फिल्म “आदिपुरुष” में श्री राम और श्री हनुमान को चमड़े की पोशाक पहना हुआ दिखाकर भगवान श्री राम और श्री हनुमान के वास्तविक रूप के साथ छेड़छाड़ की गई है. रामचरितमानस के वास्तविक विवरण के अनुसार वनवास के बाद एक संत की तरह वन में रहने वाले भगवान श्री राम को हिंदू धर्म रामायण में समझाया गया है. लेकिन इन सब बातों को “आदिपुरुष” फिल्म के निर्माता ने जानबूझकर बदल दिया और हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया.”