मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव (Khatauli assembly by-election) की मतगणना बृहस्पतिवार को होगी। चुनाव परिणाम (election results) का रुझान सुबह 12 बजे तक सामने आ जाएंगे और परिणाम देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है। भाजपा, सपा और रालोद ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है।
मुख्य निर्वाचन (main election) अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सुबह 8 से मतगणना शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के करहल, मैनपुरी, भोगांव और किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथों की मतगणना मैनपुरी में होगी। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र (Assembly Area) की मतगणना इटावा में होगी। खतौली की मतगणना मुजफ्फरनगर और रामपुर की मतगणना रामपुर में होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की भी तैनाती की है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए है। मतगणना परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।