Breaking News

आज और सस्ता हो गया सोना, चांदी का भाव भी टूटा, खरीदने से पहले जानें आज का भाव

अगर आप आज गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास आज है सुनहरा मौका है। बीते तीन दिनों से लगातार कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को कमोडिटी मार्केट में सोने-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिली। आज एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 52,576 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी के दाम में भी 0.35 फीसदी की कमी आई और इसकी कीमत गिरकर 68,164 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

आपको बता दें कि गहने बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।