साइक्लोन मिचौंग ने आंध्र प्रदेश में दस्तक दे दी है। दोपहर 1 बजे तूफान आंध्र प्रदेश के बापटला में नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल कर गया। तूफान के टकराने के बाद हवाएं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जो 110 KMPH तक पहुंच सकती हैं। तूफान का असर अगले 3 घंटे तक रहेगा। साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है।
भारत के मौसम विभाग, आईएमडी (IMD) ने कहा कि गंभीर चक्रवात ‘मिचौंग’ (Michaung) के मद्देनजर मंगलवार को ओडिशा के दक्षिणी जिलों में बारिश जारी है। आंध्र प्रदेश सरकार ने आठ जिलों (तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, वेस्ट गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा) के लिए अलर्ट जारी किया था। पुडुचेरी में तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहां शाम 6 बजे तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।