असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम केवल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी नहीं कर रहे, हम उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आएंगे। यहां उन्होंने कहा कि 2014 से मॉब लिंचिंग के नाम पर केवल मुसलमानों को मारा जा रहा है। एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को कटरा मुहल्ले में आए थे। वह यहां पार्टी की युवा शाखा के जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर-रहमान के आवास पर चाय पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे थे। गौरतलब है कि मीटिंग सहित अन्य कार्यक्रम रद किए जाने बाद बुधवार की देर शाम प्रशासन ने इसकी अनुमति दी थी।
पचास की अनुमति, उमड़ा हुजूम : एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को युवा शाखा के जिलाध्यक्ष चौधरी फैज उर रहमान के आवास पर सिर्फ चाय-नास्ता कराने की अनुमति ली गई थी। इसमें कोविड नियमों का पालन कराने की शर्त के साथ अधिकतम पचास लोगों की मौजूदगी की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई, लेकिन ओवैसी के पहुंचने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इस दौरान मास्क और कोविड नियमों का पालन भी होता नहीं दिखा।