Breaking News

अमेरिकी बाजार में गिरावट से मजबूत हुआ रुपया, सोने की कीमत में मामूली उछाल

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है और सोने की कीमत में आज मामूली उछाल देखने को मिला। इंटरबैंक फॉरन एक्सचेंज पर आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की मजबूती के साथ 74.27 के स्तर पर खुला। अमेरिकी बाजार में गिरावट और घरेलू बाजार में तेजी के कारण रुपए में मजबूती देखी जा रही है। सुबह के 11 बजे डॉलर इंडेक्स -0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 92.882 के स्तर पर था। बॉन्ड यील्ड में आज गिरावट देखने को मिल रही है, इस समय 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड-0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.347 फीसदी के स्तर पर है, लगातार तीसरे दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल मजबूती दिखा रहा है।

वहीं 45 हजार 800 के स्तर तक लुढ़कने के बाद सोना ने मजबूती दिखाना शुरू कर दिया। आज सुबह 10.50 बजे अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 6 रुपए की मामूली तेजी के साथ 46 हजार के पार 46394 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। दिसम्बर डिलिवरी वाला सोना 20 रुपए की तेजी के साथ 46 हजार 580 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। एक तरफ सोना हरे निशान में ट्रेड कर रहा है, दूसरी तरफ चांदी की कीमतों पर दबाव जारी है।

इस समय सितम्बर डिलिवरी वाली चांदी 156 रुपए की गिरावट के साथ 62615 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी, दिसम्बर डिलिवरी वाली चांदी 133 रुपए की गिरावट के साथ 63 हजार 414 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। इंटरनेशनल मार्केट में सोना हरे निशान में 1754 डॉलर के स्तर पर है। चांदी का भाव लाल निशान में 23.46 डॉलर प्रति आउंस है।

 

राजधानी दिल्ली में सोना बुधवार को 159 रुपए की तेजी के साथ 45 हजार 130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, उससे पिछले दिन के कारोबार में सोना 44 हजार 971 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 99 रुपए की तेजी के साथ 61 हजार 250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61 हजार 151 रुपए प्रति किलोग्राम थी। आज शुरुआती कारोबार में रुपए में तेजी देखी जा रही है।