Breaking News

अमेरिका में अमेजन की एक पूर्व कर्मचारी के भारतवंशी पति को भेदिया कारोबार के लिए सजा

अमेरिका में अमेजन की एक पूर्व कर्मचारी के भारतवंशी पति को वहां की अदालत ने प्रतिभूति धोखाधड़ी और पत्नी से मिली जानकारी के आधार पर गैरकानूनी तरीके से 14 लाख डॉलर (10.24 कोरड़ रुपये) मुनाफा कमाने के लिए 26 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। भारतवंशी विक्की बोहरा की पत्नी अमेजन के वित्त विभाग में अधिकारी थीं।

कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी टेसा एम गोर्मन ने कहा कि वाशिंगटन राज्य के बोथेल के 37 वर्षीय विक्की बोहरा को नवंबर 2020 में दोषी ठहराया था और उसने यह स्वीकार किया कि 2016 और 2018 के बीच उसने अपनी पत्नी से मिली जानकारी के आधार पर अमेजन के शेयरों में ट्रेडिंग करके 14 लाख डॉलर का मुनाफा कमाया। अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि बोहरा को 10 जून को सिएटल में अमेरिकी जिला अदालत में प्रतिभूति धोखाधड़ी के लिए 26 महीने जेल की सजा सुनाई गई।