बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अमिताभ अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते रहते हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने ग्वालियर की रहने वाली कंटेस्टेंट कल्पना संग अपनी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की ऑनलाइन क्लासेस के बारे में बात की और बताया कि, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कैसे इसमें उनकी मदद करते हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
पहले ये जान लीजिए कि, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या जल्द ही 9 साल की होने वाली हैं। उनका जन्म नवंबर 2011 में हुआ था। पूरी बच्चन फैमिली आराध्या को खूब लाड़-प्यार देती है, खासकर उनकी मां ऐश्वर्या, जो अपनी बेटी के साथ साये की तरह रहती हैं। वहीं, आराध्या भी इंडस्ट्री की मोस्ट लविंग स्टार किड्स में से एक हैं।
अब आपको अभिषेक बच्चन के स्टेटमेंट के बारे में बताते हैं। दरअसल, शो की कंटेस्टेंट कल्पना जब बिग बी से ऑनलाइन क्लासेस के बारे में बात करती हैं, तब एक्टर ने अपनी पोती आराध्या बच्चन की ऑनलाइन क्लासेस और उनके माता-पिता किस तरह अपनी बेटी की मदद करते हैं, इस बारे में खुलकर बात की।
अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘जब आराध्या ऑनलाइन क्लासेस लेती हैं, तब अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों वहां मौजूद होते हैं और उन्हें कंप्यूटर्स समेत अन्य चीजें ऑपरेट करना बताते हैं।’ बिग बी ने ये भी बताया कि, जब वो आराध्या को ऑनलाइन योगा सेशन जॉइन करते हुए देखते हैं, तो इस चीज को वो काफी एंजॉय करते हैं।
अमिताभ बच्चन अपने नाती-नातिन और पोती से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर केबीसी पर उनके लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन में कंटेस्टेंट अलीना ने जब अमिताभ बच्चन के कफलिंक (शर्ट के कफ पर लगाई जाने वाली ज्वेलरी) के बारे में पूछा था, जिसमें उनके नाती अगस्त्य नंदा और पोती आराध्या बच्चन का नाम लिखा हुआ था, तब एक्टर ने बताया था कि, उनके पास सभी बच्चों के नाम के कफलिंक हैं और जो उन्होंने उस वक्त पहना है, उसमें उनके नाती अगस्त्य और आराध्या का नाम लिखा हुआ है।
फिलहाल, ये बात साफ है कि, अमिताभ बच्चन अपने नाती-नातिन और पोती से बेइंतहा प्यार करते हैं।